Chahal gets Mathews for 1. Mathews chips a legbreak drifting in on leg stump straight back to the bowler. Second consecutive game that the legspinner has gotten the former Sri Lankan skipper’s number. Angelo Mathews c and b Chahal 1 (7).Sri Lanka have won the toss and chosen to bowl against Rohit Sharma’s Indian side at the Barabati stadium in Cuttack. KL Rahul hammered his second fifty on his comeback while MS Dhoni and Manish Pandey’s aggressive cameos helped India reach 180/3.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 7.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 47 रन बना लिए हैं.पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की पारी खेली.